घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३१- ओय
गुलाबी
!
गुलाबी रंग सदा से
सबसे शुभ और सुंदर रंगों में से एक माना जाता रहा है,
लेकिन बैठक के कमरे के लिये इस रंग का प्रयोग बहुत ही कम
होता है।
गुलाबी नारंगी और केसरिया
रंग के इस संयोजन से स्वागत का उत्सव रच दिया है। इतने चटक
रंग हों तो फिर एक न एक वस्तु सफेद रंग की रखना आवश्यक हो
जाता है। जैसे इस कमरे में सफेद मेज। बस इस बार हम भी एक
एक ऐसा उत्सव सजाएँ ऐसे आकर्षक उत्सव को देख, किसका रंग
प्रफुल्लित न हो उठेगा?
१
अक्तूबर २०१५ |