भारत के सर्वश्रेष्ठ गाँव
जो हम सबके लिये प्रेरणादायक हैं
१४-
असोला-फतेहपुर बेरी - जहाँ हर लड़का पहलवान है।
देश की राजधानी नई दिल्ली से
केवल २० किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, दुनिया के दो सबसे
मजबूत गाँव जिनके नाम हैं, ‘असोला और फतेहपुर बेरी’। कई
लोग इन गाँवों को ‘बाउंसर्स की बस्ती’ भी कहते हैं। इन
दोनो गाँवों में ऐसा कोई लड़का नहीं जो कभी जिम न गया हो।
गाँव के लड़के बचपन से ही अखाड़ों में आमद देना शुरू कर देते
हैं। सभी लड़के कसरत करते हैं, और अपने शरीर को मजबूत बनाने
के लिए जुटे रहते हैं। गाँव का कोई भी लड़का न शराब पीता है
और न ही तम्बाकू खाता है। अभ्यास के दौरान इन गाँवों के
युवकों के भोजन का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।
संक्षेप में यहाँ का हर
बच्चा पहलवान है। वे अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट हैं। उनके
सामने सिर्फ एक लक्ष्य है, बाउंसर बनना। दिल्ली में नाईट
क्लबों की अधिकता ने इन युवकों के लिये एक नये भविष्य का
रास्ता बनाया है। बाउंसरर्स की ट्रेनिंग के बाद इन गाँवों
के गरीब किसानों के युवा बेटे अब दिल्ली के पबों और नाइट
क्लबों में अच्छे वेतन वाले बाउंसर्स का काम करते हैं।
१
नवंबर २०१७ |