भारत के सर्वश्रेष्ठ गाँव
जो हम सबके लिये प्रेरणादायक हैं
८-
शतप्रतिशत साक्षर पोथनिक्कड
२००१ में केरल प्रांत
के एरनाकुलम जिले के पोथनिक्कड गाँव को भारत का शतप्रतिशत
साक्षर घोषित किया
गया। इस समय तक भारत का कोई भी अन्य गाँव शतप्रतिशत साक्षर
नहीं था। २००१ की जनगणना के अनुसार, इस गाँव के १७५६३
निवासियों में से सभी साक्षर थे। यहाँ सी.बी.एस.ई.
पाठ्यक्रम का पालन करने शहरी-स्तर के हाई स्कूल, प्राइमरी
स्कूल और कई प्राइवेट स्कूल भी हैं, जिससे इस गाँव में
साक्षरता का स्तर सुधरा है। इसके अतिरिक्त ९० के दशक मे
यहाँ के कुछ युवाओं ने स्वेच्छा से लोगोँ को घर घर जाकर
पढ़ाना शुरु किया। इससे बुजुर्गों और गरीब लोगों में
साक्षरता का अभियान तेजी से सफल हुआ और पोथनिक्कड गाँव
भारत का पहला शतप्रतिशत साक्षर गाँव बन गया।
१
मई २०१७ |