भारत के सर्वश्रेष्ठ गाँव
जो हम सबके लिये प्रेरणादायक हैं
११-
बेक्किनाकेरि जिसने खुले में शौच से मुक्ति पायी।
कर्नाटक के “बेक्किनाकेरी” गाँव के लोगों ने खुले में
शौचालय के अभिशाप से छुटकारा पाने के लिए एक अनूठी पहल का
सहारा लिया। इस पहल के तहत ग्राम पंचायत के सदस्य, शिक्षक
और आंगनवाड़ी के सदस्यों ने खुले में शौच करने जा रहे
लोगों और शौच कर रहे लोगों से “गुड मॉर्निंग” कहना शुरु कर
दिया। शुरुआत में इस पहल से गाँव का मजाक जरूर बना, लेकिन
बाद में जिला पंचायत ने शौचालय जागरुकता कार्यक्रम का
आयोजन कर लोगो को जागरुक किया। इस अनूठी पहल का यह असर हुआ
कि आज ७११ परिवरों के ४८८४ की आबादी वाले इस गाँव के शत
प्रतिशत घरों में शौचालय है।
१
अगस्त २०१७ |