भारत के सर्वश्रेष्ठ गाँव
जो हम सबके लिये प्रेरणादायक हैं
१३--भारत-का-पहला-नकद-मुक्त-गाँव-अकोदरा
गुजरात के अकोदरा गाँव के
लोग मोदी सरकार के नोटबंदी अभियान से जरा भी परेशान नहीं
हुए क्योंतकि यह गाँव नोटबंदी अभियान के पहले ही भारत का
पहला नकद रहित अर्थव्यवस्था वाला गाँव बन चुका था।
साबरकांठा जिले के अकोदरा गाँव को इस प्रकार समर्थ बनाने
में आईसीआईसीआई बैंक की अकोदरा शाखा ने महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई है। दरअसल अकोदरा आईसीआईसीआई की स्वप्न परियोजना है,
जिसमें शुरु में उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षित किया, साथ
ही गाँव के ११०० लोगों का एकाउंट भी खोला गया। लोगों को
प्रशिक्षित करने में थोड़ा समय लगा लेकिन अब यहाँ के लोग
मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग
करते हुए अपनी जरूरत की वस्तुइओं का भुगतान आसानी से कर
लेते हैं। अकोदरा के निवासी मुख्यमत: पशुपालन और खेती के
व्यवसाय पर निर्भर है और टेक्नॉलॉजी एक उत्प्रे रक के रूप
में इस गाँव के लिए विकास का काम कर रही है।
१
अक्तूबर २०१७ |