
केश सज्जा के लिये उपयुक्त फूल
जो विशेष अवसरों पर आपको सजाएँ
(संकलित)
१०- चमेली
विदेशी फूलों, विशेषरूप से कारनेशन और बेबीज़ ब्रीथ जैसे
प्रमुख फूलों के इस्तेमाल के बावजूद, कुछ पारंपरिक भारतीय
फूलों ने हमेशा अपना आकर्षण बरकरार रखा है। चमेली ऐसा ही
एक फूल है। चमेली के फूलों से केशसज्जा फूलों को बालों में
गूँथकर की जाती है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
इन फूलों में हवा की नमी बचाए रखने और बालों के रूखेपन को
कम करने के गुण होते हैं। चमेली के फूलों को पानी में
भिगोकर कंडीशनिंग स्प्रे के रूप में भी प्रयोग किया जा
सकता है।
चमेली के
फूल अपनी मनमोहक और तीव्र सुगंध के लिए जाने जाते हैं, जो
बालों को लंबे समय तक महकाए रखते हैं। चमेली के फूलों से
केशसज्जा के दो प्रमुख तरीके हैं। पहला तो यह कि उन्हें
किसी जाल या बन पर एक एक कर सीधे पिन से लगा दिया जाए।
दूसरे तरीके में इसकी माला बनाकर चोटी में या जूड़े के
चारों ओर लगा दिया जाता है।
|