
केश सज्जा के लिये उपयुक्त फूल
जो विशेष अवसरों पर आपको सजाएँ
(संकलित)
८- गुलाब
केश-सज्जा के लिये
गुलाब सबसे शानदार, आकर्षक, सुगंधित और व्यापक रूप से
उपलब्ध फूलों में से एक हैं, इसको बालों में लगाते ही
राजकुमारी जैसी अनुभूति होने लगती है।
शादी विवाह और अन्य उत्सवी अवसरों के लिये यह केश सज्जा का
सबसे लोकप्रिय पुष्प है। इसकी स्वपनिल सुगंध के अतिरिक्त
एक लाभ यह भी है कि यह सदाबहार है और अनेक रंगों में
उपलब्ध है। इस कारण यह अनेक रंगों के परिधान और मेकअप के
स्टाइल के आधार पर सजावट की स्वतंत्रता देता है।
|