
केश सज्जा के लिये उपयुक्त फूल
जो विशेष अवसरों पर आपको सजाएँ
(संकलित)
७- कार्नेशन
दुल्हन के केशविन्यास में कार्नेशन का इस्तेमाल जूड़े,
चोटियों या फूलों की वेणी (माला) के रूप में किया जाता है
ताकि समग्र रूप में रंगों की चमक और एक सुंदर, आकर्षक
सौंदर्यबोध जोड़ा जा सके। ये एक खूबसूरत विकल्प हैं, खासकर
जब घूँघट का प्रयोग न किया जा रहा हो। ये फूल विभिन्न
परिधानों के साथ मेल खाने के लिए ढेर सारे रंगों में
उपलब्ध हैं।
कार्नेशन की झालरदार
पंखुड़ियों की परतें उन्हें विशेष आकर्षक प्रदान करती हैं,
जो केश विन्यास में बहुत सुंदर मालूम होता है। कार्नेशन के
फूल खुशी, आशावाद और प्रशंसा के प्रतीक हैं, इसलिए इन्हें
अक्सर विवाह जैसे शुभ अवसरों पर केश विन्यास में इस्तेमाल
किया जाता है। दुल्हन के जूड़े और चोटी जैसे विभिन्न
प्रकार के केश विन्यासों में कार्नेशन को लगाया जा सकता
है, जिससे एक जीवंत और आकर्षक लुक मिलता है। |