
केश सज्जा के लिये उपयुक्त फूल
जो विशेष अवसरों पर आपको सजाएँ
(संकलित)
२- गेंदा
गेंदे के फूल अपने
चमकीले पीले और नारंगी रंगों के कारण आकर्षक होते हैं।
इनकी भीनी सुगंध सारे वातावरण में पवित्रता और
आध्यात्मिकता का अनूठा संसार रचती है। केशों को सँवारने
में जब इनका प्रयोग किया जाता है तो किसी अन्य फूल या
पत्ती को साथ जोड़ने की की आवश्यकता नहीं पड़ती। वे अकेले
ही उत्सव को चमकाने का सारा भार अपने ऊपर ले लेते हैं।
इन्हें बालों में
सजाने के लिये चोटी के ऊपर माला बनाकर लपेटा जाता है या
फिर जूड़े चारों ओर सजाया जाता है। विवाह आदि संस्कारों के
अतिरिक्त कुछ विशेष शुभ अवसरों और त्यौहारों पर जैसे
सरस्वती पूजा या दीपावली पर इनका उपयोग बालों को सजाने और
फूलों के गहने बनाने के लिये किया जाता है। जहाँ वे
सुंदरता और सकारात्मकता लाते हैं। इसके अतिरिक्त गेंदे की
लड़ियों को घर में सजावट और पूजा की थाली की सजावट के लिये
भी लगाया जाता है।
|