
केश सज्जा के लिये उपयुक्त फूल
जो विशेष अवसरों पर आपको सजाएँ
(संकलित)
६- डेज़ी
बार अपने बालों में डेज़ी के फूल नहीं लगाए होंगे? एक
क्लासिक सफेद डेज़ी जिसका केंद्र पीला है, मासूमियत और
बचपन की याद दिलाता है। यह गर्मियों में और छोटी लड़कियों
के लिए एक अच्छा विकल्प है। डेज़ी की एक माला बनाएँ, इसे
क्राउन की तरह पहनें और ग्राम्य बाला के सौंदर्य का अनुभव
करें।
इसे चोटी
में गूँथने और जूड़े में सजाने के लिये यह सुंदर फूल है।
ईसाई पद्धति के विवाह में यह क्राउन और बुके दोनो के लिये
पसंद किया जाता है, विशेष रूप से इसलिये क्योंकि इसकी सफेद
पंखुरियाँ उनके परिधान से मैच करती है। |