आयुर्वेद की दृष्टि से उपयोगी बारह पौधे
जो हर
घर में उगाए जा सकते हैं।
(संकलित)
११- मेंहदी का पौधा
मेंहदी केवल हाथों की शोभा ही नहीं बढ़ाती है बल्कि इसके
पत्ते शरीर को स्वास्थ्य लाभ भी देते हैं। आर्युवेद में
कहा गया है कि मेंहदी से सिरदर्द, माइग्रेन, हथेली और
तलवों की जलन, कई प्रकार के त्वचा रोग, हड्डी रोग में आराम
मिलता है। शुभ अवसरों पर इसकी पत्तियों को पीसकर हाथ और
पैर में लगाया जाता है। इसकी पत्तियों को सुखाकर चूर्ण
बनाकर भी रखा जा सकता है।
मेंहदी सामान्य रूप से हर जगह पाया जाने वाला, छोटी
पत्तियों का झाड़ीदार पौधा है। इसका प्रयोग बगीचों की बाड़
के रूप में भी किया जाता है। इसको लगाना आसान है। इसमें
छोटे छोटे काँटे होते हैं इसलिये घर के भीतर आँगन में इसे
नहीं लगाना चाहिये। इसको उगाने के लिये लगभग आधा इंच मोटी
और ८ इंच लंबी शाखा को काटकर उपशाखाएँ अलग कर दें। कुछ
पत्तियाँ इसमें रहने दें। इसके बाद नीचे से तिरछा काटकर
इसे मिट्टी में इस प्रकार लगभग दो इंच दबाएँ कि यह सीधा
खड़ा हो जाए। फिर इसमें पानी दे दें। इसे बरसात के मौसम
में लगाने पर अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है। इस
पौधे को धूप की आवश्यकता होती है अतः इसे छाया में न रखें।
|