भारत के विचित्र गाँव
जैसे
विश्व में अन्यत्र कहीं नहीं हैं
२-
कोडिन्ही- जहाँ ४०० से ज़्यादा जुड़वा हैं
केरल के मलप्पुरम जिले में कोडिन्ही गाँव
एक ऐसा गाँव है जहाँ ४०० से ज़्यादा जुड़वा जोड़े रहते हैं,
जिनमे नवजात शिशु से लेकर ६५ साल के बुजुर्ग तक
शामिल है। केरल के मलप्पुरम जिले में स्तिथ कोडिन्ही गांव
को जुड़वा लोगों का गांव के नाम से भी जाना जाता है। विश्व
स्तर पर देखा जाए तो १००० बच्चों में ४ जुड़वा होते हैं,
मगर इस गांव में १००० बच्चों पर ४५ बच्चे जुड़वा हैं। यह
औसत पुरे विश्व में दूसरे स्थान पर और एशिया में पहले
स्थान पर आता है। विश्व में पहला स्थान नाइज़ीरिआ के
इग्बो-ओरा को प्राप्त है जहाँ यह औसत १४५ है। कोडिन्ही
गाँव एक मुस्लिम बहुल गाँव है जिसकी आबादी लगभग २००० है।
इस गाँव में घर, स्कूल, बाज़ार हर जगह हमशक्ल नज़र आते है।
१
फरवरी २०१८ |