मांसाहारियों के
१४ प्रश्न जो शाकाहारियों को
सदा झेलने पड़ते हैं
(संकलित)
१२- झूठा भी नहीं खाते होगे?
हाँ सही समझे, जिस तरह
से आप अपनी प्लेट के ऊपर खाँस रहे थे उसे देखकर तो बिलकुल
भी नहीं। आजकल तो वायरस भी ऐसे ऐसे आते हैं जो ऐंटीबायोटिक
के एक कोर्स से नहीं भागते। फिर ये वायरस नामक जीव भी तो
शाकाहार नहीं इसलिये कम से कम इस प्लेट से तो झूठा
खाने का प्रश्न नहीं ही उठता। लेकिन यह सवाल क्यों?
क्या मांसाहारी लोग एक दूसरे की प्लेट से लेकर झूठा
खाना ही खाते हैं?
८
सितंबर २०१४ |