| 
                      
						 १४ प्रश्न जो शाकाहारियों को
 सदा झेलने पड़ते हैं
 (संकलित)
 
 
						
						१- अरे क्या बात करते हो ? तुम 
						मांस नहीं खाते?जैसे कि शाकाहारी लोग इस दुनिया से नहीं कहीं बाहर से आए 
						हैं, जैसे के वे कोई अजूबे हैं, जैसे कि मांसाहारियों ने 
						शाकाहारी प्राणी पहले कभी देखे ही नहीं। इन्हें कौन समझाए 
						कि भारत में लगभग एक तिहाई से अधिक लोग पूरी तरह से 
						शाकाहारी हैं यही नहीं दुनिया शाकाहार की ओर तेजी से बढ़ 
						रही है। सच तो यह है कि आहार समझाने की चीज नहीं समझने की 
						है। जिसे जो पसंद है वह वैसे भोजन करने के लिये स्वतंत्र 
						है।
 
						२३ 
						जून १९१४ |