मांसाहारियों के
१४ प्रश्न जो शाकाहारियों को
सदा झेलने पड़ते हैं
(संकलित)
६ - कभी नहीं खाया? यह कैसे संभव है?
अरे भई, मांसाहार कोई
हवा पानी है कि जिसका सेवन करना जरूरी है, कि जिसके बिना
कोई रह नहीं सकता, कि जिसके बिना मन और मस्तिष्क खराब हो
जाएगा? दुनिया के तमाम लोग मांसाहार के बिना भी शारीरिक और
मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं बल्कि सवाल तो यह होना
चाहिये कि इतना स्वादिष्ट
शाकाहारी भोजन उपलब्ध होते हुए भी, मांसाहार की आवश्यकता
क्या है?...
२८
जुलाई २०१४ |