मांसाहारियों के
१४ प्रश्न जो शाकाहारियों को
सदा झेलने पड़ते हैं
(संकलित)
११- तुम्हें अंडे खाने चाहिये वे तो शाकाहारी ही होते हैं।
कोई आवश्यकता नहीं,
शाकाहारियों के पास भाँति-भाँति के फलों और सब्जियों की
कोई कमी नहीं। इन फलों और सब्जियों के रंग, रूप, आकार,
सुगंध, स्वाद सबकुछ इतने मनभावन हैं कि उन्हें बदरंग, बदस्वाद,
बदबूदार अंडों की ओर देखने की आवश्यकता नहीं जिनको
स्वादिष्ट बनाने के लिये तरह तरह के शाकाहारी मसाले उनमें,
मिलाने पड़ते हैं। फिर उनकी बदबू निकालने के लिये नीबू
लगाकर बर्तनों को धोना पड़ता है।
१
सितंबर २०१४ |