बारह पौधे जो साल-भर फूलते हैं
(संकलित)
५- बोगनवेलिया
बोगनवेलिया काँटोंवाला सदाबहार पौधा है। यह पौधा अच्छी
देखभाल से साल भर फूलता रहता है। यह अनेक रंगों, ऊँचाइयों
और आकार वाला होता है। किसी में कुछ छोटे फूल आते हैं और
किसी में दोहरे फूलों के गुच्छे भी होते हैं। रुचि और
आवश्यकता के अनुसार कोई भी पौधा लिया जा सकता है।
बोगनवेलिया को कटिंग करते हुए पेड़ के रूप में, बेल के रूप
में, बोनसाई के रूप में और बाड़ (हेज) के रूप में लगाया जा
सकता है। यह पौधा १६° सेंटीग्रेड से ३८° सेंटीग्रेड तापमान
मैं सही फलता-फूलता है, लेकिन इससे कम और अधिक तापमान में
यह जीवित रहता है और कुछ न कुछ फूल हमेशा इस पर बने रहते
हैं।
बोगनवेलिया को खरीदते समय यह पूछ लेना चाहिये कि यह बेल है
या झाड़ी। इससे इसे कहाँ लगाना है कैसे लगाना यह निश्चित
करने में सुविधा रहती है। कटिंग से लगाने के लिये छह से
सात इंच की लगभग पौन से एक इंच व्यास की कटिंग को ढाई से
तीन इंच की लंबाई पर रूटिंगॉर्म लगाकर किसी छोटे गमले में
लगाएँ और आसपास की मिट्टी को अच्छे से दबा दें। सात से आठ
सप्ताह के बीच में यह कटिंग फुटाव ले लेगी। इसके बाद बालू,
कोकोपीट, वर्मीकुलाइट, परलाइट और गोबर की खाद का १-१ भाग
मिलाकर मिट्टी तैयार कर सकते हैं। वर्मीकुलाइट और परलाइट
बोनसाई के लिये आवश्यक हैं और किसी प्रकार पौधा बना रहे
हैं तो इनके बिना भी बोगनविला अच्छा खिलता है। गोबर की खाद
न मिले तो वर्मीकंपोस्ट अच्छी मात्रा में मिट्टी के साथ
मिलाना चाहिये। बोगनवेलिया पौधे को जब गमले में या जमीन
में स्थानांतरित करते हैं तो मिट्टी ज्यादा नम होनी चाहिए
और जब पौधा चल जाता है तो मिट्टी में हल्की नमी रखनी होती
है। यह तेजी से बढ़ने वाला पौधा
है इसको सुंदर दिखने के लिए समय-समय पर इसकी कटाई- छटाई
करते रहना चाहिये। ध्यान रखें
कि बोगनविलिया पौधा काँटेदार होता है इसलिए कटाई करते समय
हाथों में दस्ताने पहने। |