बारह पौधे जो साल-भर फूलते हैं
(संकलित)
२- देसी गुलाब
लाल गुलाब, जिसे हम पूजा व हार और सजावट के लिए उपयोग में
लाते हैं बारहों महीने फूलने वाला फूल है। पूजा में, वेणी
में, हार में, सजावट में, दूर-दूर तक सुगंध बिखेरता यह फूल
सुगंध के मामले में सुन्दर से सुन्दर हायब्रिड गुलाब को
पछाड़ देता है। इत्र, गुलाबजल, सूखी पंखुड़ियां व औषधि के
लिए देसी गुलाब ही सवरेत्तम होता है। अपनी दृढ़ प्रकृति के
कारण इसे लगाना और देखभाल करना आसान है। सर्दियों में यह
फूलों से भरा रहता है पर गर्मियों में भी इसमें फूल आते
रहते हैं। देसी गुलाब में सफेद और गुलाबी दो रंग और भी पाए
जाते हैं।
अक्तूबर-नवंबर के महीने में देसी गुलाब की कटिंग होती है।
इस कटिंग को मिट्टी में लगाकर नये पौधे तैयार किये जाते
हैं। बाजार में भी यह आसानी से मिल जाता है। यह धूप पसंद
करने वाला पौधा है इसलिये इसकी क्यारी धूप में ही बनानी
चाहिए। दीपावली के आसपास पुराने पौधों के आसपास गुड़ाई कर
के मिट्टी निकाल लेनी चाहिये और लगभग एक सप्ताह तक जड़ों
में धूप लगने देनी चाहिये। इसके बाद दो अंजुली खाद खाद, एक
मुट्ठी नीम की खली और एक बड़ा चम्मच हड्डी का चूरा मिलाकर
प्रत्येक पौधे में डालकर जड़ों को ढँक देना चाहिये।
गर्मियों में इसे रोज पानी की आवश्यकता होती है लेकिन
सर्दियों में जलवायु के अनुसार सप्ताह में दो या तीन बार
पानी देना पर्याप्त होता है। समय समय पर सूखी, बीमार और
कमजोर टहनियों को तेज धार वाली हटा देना चाहिये।।
|