घर के लिये उपयोगी
वृक्ष और पौधे
(संकलित)
१- तुलसी
भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे को
लक्ष्मी रूपा माना गया है। कहते है की जिस घर में तुलसी की
पूजा अर्चना होती है उस घर पर भगवान श्री विष्णु की सदैव
कृपा दृष्टि बनी रहती है।
घर में यदि किसी भी तरह की नकारात्मक
ऊर्जा उपस्थित है तो यह पौधा उसे नष्ट करने की ताकत रखता
है। तुलसी को घर में ईशान या पूर्व दिशा में लगाना चाहिये।
ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति रविवार को छोड़कर नित्य
प्रात: स्नान के पश्चात तुलसी पर जल चढ़ाता है, प्रति
बृहस्पतिवार को प्रात: तुलसी के पौधे को कच्चे दूध से
सींचता है और रविवार को छोड़कर संध्या के समय तुलसी के समीप
शुद्द घी का दीपक जलाता है उसके यहाँ माँ लक्ष्मी सदैव
निवास करती है। अपने औषधीय गुणों के कारण भी घर में तुलसी
का वृक्ष बहुत लाभदायक माना गया है।
१
जनवरी २०१७ |