कादंबरी मेहरा
कादंबरी मेहरा
का नाम ब्रिटेन के उन प्रवासी कथाकारों के साथ लिया जाता हैं
जिन्होंने पिछले दशक में अपनी उपस्थिति से समस्त हिंदी
साहित्यकारों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके लेखन की शुस्र्आत
वाराणसी के 'आज' अख़बार से हुई और बाद में वे स्कूल व कॉलेज की
साहित्यिक गतिविधियों से जुड़ी रहीं।
अंग्रेज़ी साहित्य से स्नातकोत्तर उपाधि लेने के बाद वे लंदन
चली गयीं जहां अध्यापन को अपना कार्यक्षेत्र बनाया और २५
वर्षों तक इससे जुड़ी रहीं। अवकाश प्राप्ति के बाद अब फिर से कहानी और उपन्यास की दुनिया
में प्रवेश किया है।
'कुछ जग की'
शीर्षक से उनका एक कहानी संग्रह भी प्रकाशित हुआ है।
|