घर को सुंदर बनाने के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१७- पीला रंग और पारंपरिक कलाकारी
भारत को रंगों का देश कहा जाता है और पारंपरिक कला किसी भी
चटक रंग में हो अच्छी लगती है। साथ में दिया गया
क्विल्टिंग वाला बेडकवर इसका सटीक उदाहरण है। इस कला को
कथरी से प्रेरित माना जाता है और आज भी बाजार से
हस्तनिर्मित कथरी कला के बेडकवर खरीदे जा सकते हैं।
पीले के साथ क्रीम और सफेद रंग की जुगलबंदी अच्छी लगती है।
हालाँकि कुछ लोगों के अनुसार पीला रंग शयनकक्ष के लिये
उपयुक्त नहीं है पर इसकी चटक और उत्तेजक प्रकृति को सफेद
के साथ मिलाकर शांत और सुखदायक बनाया जा सकता है।
१
सितंबर २०१६ |