दिल की आवाज सुनो
बारह उपाय जो रखें आपके दिल की सेहत को दुरुस्त
(संकलित)
९-
एस्पिरिन का जादू
पिछले कुछ अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि एस्पिरिन का
जादू अब धीरे धीरे कम होने लगा है।
एस्पिरिन फॉ़र असिम्प्टोमैटिक एथरोस्क्लिरॉसिस (एएए) के एक
शोध का कहना है कि ऐसे प्रमाण नहीं मिले हैं कि दिल के
रोगों से बचने में एस्पिरिन सहायक होती है। लैंसेट के एक
अध्ययन में भी कहा गया है कि दिल का दौरा और पक्षाघात
रोकने के लिए एस्पिरिन की कम ख़ुराक का नियमित प्रयोग नहीं
किया जाना चाहिए। ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन द्वारा कराए गए
इस अध्ययन के प्रोफ़ेसर पीटर वाइसबर्ग का विचार है कि जिन
लोगों को धमनी या दिल की बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं या
दिल की बीमारी नहीं है उन्हे एस्पिरिन नहीं लेनी चाहिए
क्योंकि इससे लाभ कम और ख़ून बहने का ख़तरा बढ़ सकता है।
जबकि जिन रोगियों में धमनी की
बीमारी के लक्षण हैं जैसे एन्जाइना, दिल का दौरा या
पक्षाघात उन्हें डाक्टर के निर्देशानुसार कम मात्रा में
रोज़ एस्पिरिन खाने से लाभ होता है। |