सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३६-
औजारों का बक्सा
बागबानी का शौक हो तो
कुछ औजारों की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है।
खुरपी, चमचा, पंजा, दस्ताने, खाद या बीज के छोटे
पैकेट, नाम लगाने वाली चिप्पियाँ, दवाओं के स्प्रे या फिर
प्लास और तार आदि जिनसे लताओं को चढ़ाने वाले तार बाँधे
जाते हैं आदि। इन सबको रखने के लिये एक झोला, डोलची या
ट्रे होना जरूरी है ताकि काम करते समय हर चीज को
सुविधानुसार रखा और पाया जा सके। इसके लिये घर में पड़ी
किसी पुरानी चीज का प्रयोग भी किया जा सकता है या फिर
बाजार में मिलने वाले किसी नये उपकरण को भी खरीदा जा सकता
है।
१५
दिसंबर ४०१५ |