सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३३-
बाग में रौशनी
रात में बगीचे का
सौंदर्य रौशनी से ही होता है। लाइट कैसी लगानी है यह सब इस
पर निर्भर करता है कि बगीचा कितना बड़ा है और उसमें रात
में रौशनी की क्या आवश्यकता है। आम तौर पर पानी के पास एक
लाइट होना जरूरी है ताकि गल्ती से कोई पानी में न गिर जाय।
इसी प्रकार सीढ़ियों के पास एक छोटी लाइट दी जा सकती है।
कभी कभी किसी ऐसे कोने पर सिर्फ एक लाइट से ही बगीचे में
निखार आ सकता है, अगर उसे इस प्रकार लगाया जाय कि बगीचे का
सबसे सुंदर कोना रौशनी से नहा उठे।
१
नवंबर २०१५ |