सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३५-
छत पर बागबानी
आजकल घरों में जमीन कम
से कम होती जा रही है, इसलिये छत पर बगीचा बनाना काफी
लाभदायक हो सकता है। छत पर बगीचा बनाने के लिये सबसे पहले
छत को वाटरप्रूप कराना चाहिये, उसके बाद हल्के गमलों का
प्रयोग करना चाहिये जिससे छत का बोझ बहुत अधिक न हो जाय।
छत पर सभी प्रकार के मौसमी फूल और सब्जियाँ उगाई जा सकती
हैं। सब्जियों में पालक, लौकी, तुरई, करेला, गाजर, खीरा
आदि आसानी से उगाए जा सकते हैं। फूलों में सदाबहार, गेंदा,
पिटूनिया, पोर्टुलका, गुलाब, गुलदावदी आदि आसानी से उगाए
जा सकते हैं। हर प्रकार के कैक्टस, मनीप्लांट, सुंदर
पत्तियों वाले करोटन, मीठी नीम और तुलसी आदि के पौधे भी छत
पर उगाए जा सकते हैं।
१
दिसंबर ४०१५ |