सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३०-
बाड़ का सौंदर्य
बगीचों के
किनारों और गलियों पर बाड़ बनाने से उनका सौदर्य बढ़ जाता
है। बाग को दो या अधिक हिस्सों में बाँटना हो तो भी बाड़
का प्रयोग किया जाता है। बाड़ लगाकर किसी कोने की बाहरी
रेखा भी बनाई जा सकती है जैसे क्यारियों की, बैठने के
स्थान की या फिर खेलने के स्थान की। बाड़ों की नियमित कटाई
बहुत आवश्यक है क्यों कि इसके बिना उनका सौंदर्य नष्ट हो
जाता है। यदि छँटाई के लिये पर्याप्त समय न हो तो बाड़ के
लिये किसी ऐसे पौधे का चुनाव करना चाहिये जो तेजी से नहीं
बढ़ता।
१५
सितंबर २०१५ |