सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
२१-
बालकनी में बगीचा
बगीचा अगर बालकनी में हो तो
इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिये कि पौधे या गमले बहुत
बड़े या भारी न हों। इससे असुरक्षा हो सकती है। बड़ा पेड़
तेज हवा चलने पर गिर सकता है। जिससे फ्लैट की दीवार या
नीचे खड़ी कारों या किसी व्यक्ति के साथ गंभीर दुर्घटना भी
हो सकती है।
अक्सर हम बालकनी में लटकने वाले पौधे लगाते हैं। इस समय
ध्यान रखना चाहिये कि जो पौधे बाहर को लटक रहे हों वे छोटे
हों, उनमें मिट्टी के स्थान पर पॉटिंग सॉयल भरी हो जो वजन
में बहुत हल्की होती है और गमले मिट्टी, चीनी या धातु के
स्थान पर हल्की पोरस सिंथेटिक सामग्री के हों, ताकि अगर
कभी गिर भी जाएँ तो कोई दुर्घटना न हो।
२९
जून २०१५ |