सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३२-
मूर्ति या झरना
बगीचे में कोई
एक स्थान ऐसा भी होना चाहिये जहाँ हम कोई मूर्ति रख सकें।
अगर बगीचे में कोई तालाब नहीं है तो यहाँ एक झरना भी रखा
जा सकता है। झरना और मूर्ति का आकार बगीचे में खाली स्थान
के अनुसार बड़ा या छोटा हो सकता है। अच्छा हो कि यह स्थान
दीवार से सटा हुआ हो। ताकि पीछे से बिजली का कनेक्शन लिया
जा सके, जो झरना चलाने या मूर्ति के ऊपर लैंप जलाने के काम
आ सकता है।
१५
अक्तूबर २०१५ |