मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


घर-परिवार बागबानी


 सरल और सफल बागबानी
उपयोगी सुझाव (संकलित)


२२- घास के मैदान की देखभाल

अपने घास के मैदान (लॉन) को हर सप्ताह काटें और कटे हुए टुकड़ों को इकट्ठा कर के फेंकें नहीं। वहीं गिर जाने दें। इससे घास को खाद मिलती है और मैदान नर्म व सुंदर विकसित होता है। याद रखें कि गर्मियों में घास को जल्दी जल्दी काटना पढ़ता है जबकि सर्दियों में काफी दिनों बाद। अगर आपके पास समय की कमी है तो घास को बहुत छोटा काट दें ताकि उससे अगली बार काटने तक बीच का समय लंबा रहे।



२३- निराई गुड़ाई

खुरपी की सहायता से गमलों में ७ से १० दिन के अंतराल पर गुड़ाई करके खर-पतवार निकाल देना चाहिये। पौधों को हर ३०-६० दिनों में खाद देकर उसे मिट्टी में अच्छी तरह मिला देना चाहिए तथा पौधे की सूखी पत्‍तियों को साफ कर देना चाहिए। गमलों की तरह क्यारियों को भी नियमित समय पर निराई और गुड़ाई की आवश्यकता होती है।

 

२४- बगीचे में पक्षी

पक्षियों से प्रेम हो तो अपने बगीचे में उनके घोंसले बनाने की सुविधा वाला घर (लकड़ी, मिट्टी या प्लास्टिक का), दाना चुगाने का सामान (बाजार में पक्षियों की पसंद के दाने मिलते हैं) और उनका पानी जरूर रखें। आजकल इन सबके लिये बाजार में मिट्टी लकड़ी और प्लास्टिक के सुविधाजनक और सुंदर बने बनाए सामान मिलते हैं। उसे घर में लाकर बगीचे की शोभा भी बढ़ाई जा सकती है, उनके कलरव का आनंद उठाया जा सकता है और पक्षियों की रक्षा में भी सहायक बना जा सकता है।

   १ अगस्त २०१९.

(अगले अंक में कुछ और सुझाव)                                         पृष्ठ- . . . . . . .

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।