१६- घर के
बगीचे में बाँस के
पौधे
क्लंपिंग बैंबू या क्लंपिंग बाँस घर के छोटे बगीचे के लिये
खूब उपयुक्त है। इसकी बढ़वार बहुत ज्यादा नहीं होती इसलिये
इसे नियंत्रित रखना आसान होता है। इसे झाड़ियों के रूप में
सफलता पूर्वक उगाया जा सकता है। इसे अधिक धूप या पानी की
आवश्यकता भी नहीं होती।
१७- कीट नाशक
दवा
अक्सर पौधों के पत्तों
पर चीटियाँ चलती दिखाई देती हैं। वे यहाँ एफ़िड्स के लिये
आती हैं। एफिड्स पत्तियों को खाने वाला एक कीट है। इससे
बचाव के लिये दो चम्मच बर्तन धोने का साबुन एक बोतल (एक
लीटर) गर्म पानी में मिलाएँ और इसको पत्तियों पर छिड़काव
करें। स्प्रे करने के लिये काँच साफ करने वाली खाली बोतल
या इसी प्रकार की किसी अन्य बोतल का प्रयोग किया जा सकता
है। पानी इतना गर्म हो कि हाथ सह ले, नहीं तो पौधा जल
जाएगा।
१८- स्प्रिंकलर
या ड्रिप इरिगेशन
अगर आप अपने बगीचे में
स्प्रिंकलर सिस्टम लगवाने जा रहे हैं तो एक बार फिर से
विचार कर लें। ड्रिप इरिगेशन स्प्रिंकलर सिस्टम से बेहतर
है क्यों कि इसमें पानी और बिजली दोनों की बचत होती है।
१
जून २०१९