सरल और सफल बागबानी
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
७- पौधों को खरीदने से
पहले
यह निश्चित कर लेना आवश्यक है कि जो पौधे
लेने हैं, घर में उनका स्थान कहाँ रहेगा। ऐसे पौधों का
चुनाव करें जो आपके घर के अनुरूप हो। घर के अंदर और घर के
बाहर के पौधों के लिए अलग अलग वातावरण की आवश्यकता होती
है, इसलिए पौधों को खरीदते समय सावघानी बरतें।
९- मिट्टी की जाँच
पौधे लगाने से पहले मिट्टी जाँच लें।
मिट्टी में कंकड पत्थर न मिले हों व पौघे के लिए वह
संतुलित मिट्टी हो। गमले में मिट्टी भरते समय उसकी तली पर
ऐसे पत्थर रखें जिससे पानी की निकासी में कठिनाई न आए और
गमले का अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाए। एक साल के बाद सभी
पौधों में खाद डालने या मिट्टी बदलने की आवश्यकता होती है।
बाजार में गमलों के लिये पौटिंग सायल मिलती है। जिसमें
पौधे के लिये सभी आवश्यक तत्वों का मिश्रण होता है। गमलों
के लिये इसका प्रयोग कर के देखें। अगर पौधे छाँह में हैं
तो इस मिट्ठी को बहुत ही कम पानी की आवश्यकता होती है जैसे
सप्ताह में एक बार।
१
मार्च २०१९ |