सरल और सफल बागबानी
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
४- फ्लैट
में बगीचा
अगर फ्लैट में बगीचा लगाने के लिये मिट्टी
बिछाने की जगह नहीं तो भी बगीचे के शौकीनों को निराश होने
की आवश्यकता नहीं। छोटी सी बालकनी में गमले रखकर भी बाग बनाया जा
सकता है। गमलों के लिये विशेष रूप से तैयार की
गई मिट्टी वर्मीकम्पोस्ट (पाटिंग सायल) का प्रयोग करें। यह पौधों के लिये
स्वास्थ्य वर्धक होती है और वजन में बहुत कम। साथ ही गमले
इस प्रकार के चुनें जो आपकी बालकनी के रंग, आकार,
साज-सज्जा तथा पौधे की आवश्यकता के अनुरूप हों।
५-
कंपोस्ट का कमाल-
बगीचे
या घास के मैदान को खाद देनी हो तो कम्पोस्ट से बेहतर कोई
साधन नहीं। इसे साल में दो तीन बार डालना चाहिये। कंपोस्ट
के कुछ विशेष लाभ इस प्रकार हैं-
-
सुरक्षित और स्वाभाविक है और इसके बाद बगीचे में कोई
और खाद देने की आवश्यकता नहीं रहती।
-
कंपोस्ट खाद में नाइट्रोजन, फौसफोरस और पोटैशियम के
अतिरिक्त कुछ अन्य सुरक्षित पोषक तत्व भी हैं जो
रसायनिक खादों में स्वाभाविक रूप से नहीं मिलते।
-
गलती से अगर कभी यह ज्यादा भी पड़ जाए तो घास
जलाती नहीं।
-
यह
लान की सीढ़ियों और पैदल चलने वाले पक्के रास्ते पर
कोई निशान नहीं छोड़ती।
-
अगर यह पूरी तरह तैयार हो तो दूसरी तरह के खादों की
तरह कोई दुर्गंध नहीं देती।
-
यह
अपेक्षाकृत तेजी से काम करती है।
६- सलीके से रखा जाय तो कुछ
भी बेकार नहीं होता-
एक पुराना
बर्तन, चौकी, तिपाई या गमला जो गंदा लगता हो या उपयोग में नहीं आ
रहा हो, फेंकने से पहले एक बार सोचें। उसे नया रंग लगाकर
नए पौधों से सजाकर बगीचे का रूप बदला जा सकता है।
१
फरवरी २०१९ |