२०
सुझाव जो जल्दी वजन कम करने में
सहायक हो सकते है
(संकलित)
१५- संगीत जो व्यायाम को प्रेरित करे
आई पॉड में ऐसा संगीत रखें जो व्यायाम को प्रेरित करे। अगर
हम अपने आईपॉड, म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप या वॉकीटॉकी में
व्यायाम का संगीत रखें तो जहाँ भी सुविधा हो उसका प्रयोग
कर सकेंगे। यह बार बार हमें व्यायाम के लिये उकसाता रहेगा
और जोश बनाए रखेंगे। अगर गलती से हम कभी समय पर घर न पहुँच
सकें या जल्दी में घर से निकलना पड़े तो व्यायाम नहीं हो
सकेगा इस बात का खतरा कभी नहीं होगा। इस प्रकार नियमित
व्यायाम से हम वजन घटाने की दिशा में ठीक से अग्रसर हो
सकेंगे।
१६- अभिरुचि जो भूख उड़ा दे
अकसर हमारे जीवन में रुचिकर कामों की कमी हो जाती है हम
जीवन की नीरसता दूर करने के लिये खाना खाने लगते हैं। ऐसा
तब होता है जब हमारे पास ऐसी स्थिति में जो भोजन हम
करते हैं वह अधिकतर या तो मीठा होता है या फिर तला हुआ। जो
हमारा वजन बढ़ाने में तेजी से काम करता है।
इससे बचने का सबसे
अच्छा उपाय है कि एक मनभावन अभिरुचि पाल ली जाय।
अभिरुचियाँ कई हो सकती हैं जैसे- बागबानी, पुस्तकें पढ़ना,
संगीत सीखना, हस्तशिल्प जैसे बुनाई कढ़ाई जैसे काम,
कलाकृतियाँ बनाना जैसे चित्रकारी, पशु-पक्षियों की देखभाल
जैसे मछली, कुत्ता या बिल्ली पालना, पक्षियों की देखभाल
जैसे गौरैया के लिये घोंसला लगाना उन्हें दाना पानी देना।
घर की सजावट जैसे फूलों को सजाना इत्यादि। अगर ऐसी मनपसंद
एक भी रुचि पर काम शुरू हो जाए तो भूख पर स्वाभाविक
नियंत्रण हो जाता है।
१
अगस्त २०१९ |