सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१७- कीट नाशक
दवा
अक्सर पौधों के पत्तों
पर चीटियाँ चलती दिखाई देती हैं। वे यहाँ एफ़िड्स के लिये
आती हैं। एफिड्स पत्तियों को खाने वाला एक कीट है। इससे
बचाव के लिये दो चम्मच बर्तन धोने का साबुन एक बोतल (एक
लीटर) गर्म पानी में मिलाएँ और इसको पत्तियों पर छिड़काव
करें। स्प्रे करने के लिये काँच साफ करने वाली खाली बोतल
या इसी प्रकार की किसी अन्य बोतल का प्रयोग किया जा सकता
है। पानी इतना गर्म हो कि हाथ सह ले, नहीं तो पौधा जल
जाएगा।
२५
मई २०१५ |