सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१- हाथों की सुरक्षा पर
ध्यान दें
बागबानी से न केवल हाथ की त्वचा पर असर पढ़ता है बल्कि उस
पर रोगाणुओं के हमले का डर भी रहता है। नाखूनों को टूटने,
हाथ में चोट लग जाने या काँटा लग जाने से बचने के लिये बाग में काम
करते समय दस्ताने अवश्य पहनें और दस्ताने उतारने के बाद
किसी कीटनाशक साबुन से हाथ अच्छी तरह धो लें।
बाजार में बगीचे में काम करने वाले विशेष दस्ताने
उपलब्ध हैं, बागबानी के समय इन्हीं का प्रयोग करें।
२
फरवरी २०१५ |