सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
१०-
बाग बैठकी
बाग चाहें कई एकड़ का हो या कुछ गमलों का उसमें बैठने का
एक स्थान अवश्य निश्चित करें। दो कुर्सियाँ एक छोटी मेज या
ऐसा कुछ जो आपके मन को भाए। जहाँ बैठकर बेटे या बेटी को
कहानी सुनाई जा सके या पति-पत्नी एक प्याला चाय पी सकें।
किसी भी बगीचे की संपूर्णता बैठकी के बिना अधूरी है। अगर
कमरे के बाहर की बालकनी बहुत छोटी है और पौधों को रखने के
बाद उसमें बैठने की बिलकुल भी जगह नहीं तो कमरे में बैठने
का स्थान बनाएँ और दरवाजे को खुला रखकर कमरे को कुछ पल के
लिये बगीचे का हिस्सा बन जाने दे। बैठक तो सबके घर में
होती है पर जैसे जैसे लोगों को पौधों का महत्व समझ में आ
रहा है, बाग-बैठकी भी लोकप्रिय होने लगी है।
६
अप्रैल २०१५ |