सरल और सफल बागबानी के
उपयोगी सुझाव
(संकलित)
३- पत्तों
पर धूल न जमने दें।
पत्तियों पर जमी धूल रोमछिद्रों को बंद कर सकती है जो, वृक्ष के स्वास्थ्य के लिये अच्छा नहीं है। इसलिये अगर
पत्तियों पर धूल दिखे तो उसे फुहारे से नहला दे। सूखी
पत्तियाँ छाँट दें और पौधे को सही आकार दे दें। पौधा खिल
उठेगा।
१६
फरवरी २०१५ |