|
कन्हैयालाल अपने दफ्तर के
हमजोलियों और मित्रों से दो तीन बरस बड़ा ही था, परन्तु ब्याह
उसका उन लोगों के बाद हुआ। उसके बहुत अनुरोध करने पर भी साहब
ने उसे ब्याह के लिए सप्ताह-भर से अधिक छुट्टी न दी थी। लौटा
तो उसके अंतरंग मित्रों ने भी उससे वही प्रश्न पूछे जो प्रायः
ऐसे अवसर पर दूसरों से पूछे जाते हैं और फिर वही परामर्श उसे
दिये गये जो अनुभवी लोग नवविवाहितों को दिया करते हैं।
हेमराज को कन्हैयालाल समझदार
मानता था। हेमराज ने समझाया-बहू को प्यार तो करना ही चाहिए, पर
प्यार से उसे बिगाड़ देना या सिर चढ़ा लेना भी ठीक नहीं। औरत
सरकश हो जाती है, तो आदमी को उम्रभर जोरू का गुलाम ही बना रहना
पड़ता है। उसकी ज़रूरतें पूरी करो, पर रखो अपने काबू में।
मार-पीट बुरी बात है, पर यह भी नहीं कि औरत को मर्द का डर ही न
रहे। डर उसे ज़रूर रहना चाहिए... मारे नहीं तो कम-से-कम गुर्रा
तो ज़रूर दे। तीन बात उसकी मानो तो एक में ना भी कर दो। यह न
समझ ले कि जो चाहे कर या करा सकती है। उसे तुम्हारी
खुशी-नाराजगी की परवाह रहे। हमारे साहब जैसा हाल न हो जाये।
...मैं तो देखकर हैरान हो गया। एम्पोरियम से कुछ चीज़ें लेने
के लिये जा रहे थे तो घरवाली को पुकारकर पैसे लिये। बीवी ने कह
दिया- ''कालीन इस महीने रहने दो। अगले महीने सही'', तो भीगी
बिल्ली की तरह बोले, ''अच्छा!'' मर्द को रुपया-पैसा तो अपने पास
में रखना चाहिए। मालिक तो मर्द है। |