मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


घर-परिवार बात फूलों की


केश सज्जा के लिये उपयुक्त फूल
जो विशेष अवसरों पर आपको सजाएँ
(संकलित)


१०- बेला और चमेली
विदेशी फूलों, विशेषरूप से कारनेशन और बेबीज़ ब्रीथ जैसे प्रमुख फूलों के इस्तेमाल के बावजूद, कुछ पारंपरिक भारतीय फूलों ने हमेशा अपना आकर्षण बरकरार रखा है। बेला और चमेली दो ऐसे ही फूल हैं। चमेली के फूलों से केशसज्जा फूलों को बालों में गूँथकर की जाती है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। इन फूलों में हवा की नमी बचाए रखने और बालों के रूखेपन को कम करने के गुण होते हैं। बेला के फूलों को पानी में भिगोकर कंडीशनिंग स्प्रे के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।

बेला और चमेली के फूल अपनी मनमोहक और तीव्र सुगंध के लिए जाने जाते हैं, जो बालों को लंबे समय तक महकाए रखते हैं। इन फूलों से केशसज्जा के दो प्रमुख तरीके हैं। पहला तो यह कि उन्हें किसी जाल या बन पर एक एक कर सीधे पिन से लगा दिया जाए। दूसरे तरीके में इसकी माला बनाकर चोटी में या जूड़े के चारों ओर लगा दिया जाता है।

पृष्ठ- . . . . . . ७. . . १०. ११. १२.

१ अक्टूबर २०२५

यह भी देखें-

आयुर्वेद की दृष्टि से उपयोगी बारह पौधे

केशसज्जा के लिये उपयुक्त फूल

घर के लिये उपयोगी वृक्ष और पौधे  

ग्रहों से वृक्ष और पौधों का संबन्ध

फूलों की टोकरियाँ या लटकने वाले गमले

बारह पौधे जो साल-भर फूलते है

नन्हीं पत्तियाँ प्यारे पौधे घर का रूप सँवारें और पर्यावरण निखारें

सरल और सफल बागबानी  

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।