| 
                      
						 नन्हीं पत्तियाँ प्यारे पौधे
 घर का रूप सँवारें और
 पर्यावरण निखारें
 (संकलित)
 
 
						
						
						१- स्पाइडर प्लांट 
						
						
						इक्जोरा पूरे साल फूल देने वाला स्पाइडर प्लांट की देखभाल 
						करना आसान है और आपकी बागवानी में रंगों का समन्वय या 
						मैचिंग की परवाह किए बिना इसे बढ़ते देखना बहुत ही 
						आनंददायक है। हरे रंग की बहुरंगी धारियों वाली चमकदार 
						सजीली पत्तियों और छोटे-छोटे गुच्छों में लकटकते हुए नये 
						पौधों के नवांकुरों की शोभा वाला स्पाइटर प्लांट घर के 
						लिये अत्यंत सुंदर, दिलचस्प और फायदेमंद हैं। इसे चाहें घर 
						के अंदर सजाएँ या बरामदों में यह हर कोना सुंदरता से भर 
						देगा। |