मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


घर-परिवार बागबानी



जल में जीवन
पानी मे भी सुगमता से बढ़ने वाले पौधे
जो घर का रूप सँवारें और
पर्यावरण भी निखारें
(संकलित)


१- सौभाग्य का प्रतीक बाँस (लकी बैंबू)

वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के मुताबिक बाँस के पौधों को सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है। लंबे शोध के बाद इसकी अनेक ऐसी प्रजातियाँ विकसित की गयी हैं जो आकार में छोटी और घर को सजाने के लिये उपयुक्त हैं। छोटे आकार वाले बाँस के पौधों को फ्रेंडशिप प्लांट भी कहा जाता है, जहाँ बाँस के डंठलों को एक साथ लाल रिबन से बाँधा जाता है, उन्हें पत्थर के सुंदर आकारों से सजाया जाता है और पानी से भरे काँच के बर्तन में रखा जाता है। उपहार की दूकानों और नर्सरी में बाँस के पौधे की विभिन्न किस्में मिल जाएँगी। जिन्हें घर में सजाया जा सकता है।

ऐसा माना जाता है कि बाँस के पौधे को घर के पूर्वी कोने में रखना चाहिए। यह सुख और सौभाग्य प्रदान करता है। सभी प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए इसे घर के प्रवेश द्वार के पास रखें। अगर धन और वैभव की आवश्यकता है तो इन्हें दक्षिण पूर्व दिशा में रखें, यह पैसों की तंगी से छुटकारा दिलाने में सहयोग करता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने और सुख-शांति को आकर्षित करने के लिए, बाँस के पौधे को खाने की मेज पर बीचो-बीच रखना चाहिये। सुखी वैवाहिक जीवन के लिये इसे शयन कक्ष में रखें।

बाँस को कम देखभाल और कम धूप की जरूरत होती है, इसलिए कुछ हरियाली लाने के लिए बाँस के पौधे को कहीं भी रखा जा सकता है। उसे खिड़की पास ऐसी जगह पर रखना चाहिये जिससे प्रकाश को पूरा मिला पर सीधी धूप न लगे। इस बात पर विशेष ध्यान दें कि सीधी धूप और वह अंधकार से वह बचा रहे। बाँस को कम देखभाल और कम धूप की जरूरत होती है, इसलिए कुछ हरियाली लाने के लिए बाँस के पौधे को कहीं भी रखा जा सकता है। उसे खिड़की पास ऐसी जगह पर रखना चाहिये जिससे प्रकाश को पूरा मिला पर सीधी धूप न लगे। इस बात पर विशेष ध्यान दें कि सीधी धूप और वह अंधकार से वह बचा रहे। बाँस के पौधे की देखभाल के लिये मृत शाखाओं को हटाएँ और प्रतिदिन इसका पानी बदल दें। पौधे में नई वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रिमिंग अत्यंत आवश्यक है। जब भाग्यशाली बांस का पौधा कई पत्तियों के साथ ऊपर की ओर भारी हो जाता है, तो आधार से एक इंच ऊपर की ओर की टहनी को काटने के लिए कीटाणुरहित कैंची का उपयोग करें। इसे नियमित रूप से छाँटते रहें। यदि कोई अंकुर लंबे, पतले, या विषम आकार में बढ़ते हैं, तो उन्हें काट लें। यह नई वृद्धि को प्रोत्साहित करेगा और इसकी सुंदरता को भी बढ़ाएगा।

पृष्ठ- . .

१ जनवरी २०२४

यह भी देखें-

bullet

बारह पौधे जो साल-भर फूलते है

bullet

घर के लिये उपयोगी वृक्ष और पौधे     

bullet

सरल और सफल बागबानी  

bullet

ग्रहों से वृक्ष और पौधों का संबन्ध

bullet

आयुर्वेद की दृष्टि से उपयोगी बारह पौधे

bullet

फूलों की टोकरियाँ या लटकने वाले गमले

bullet

नन्हीं पत्तियाँ प्यारे पौधे

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।