उषा वर्मा
उषा वर्मा का जन्म बाराबंकी
भारत में हुआ था। आपने लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.ए. दर्शन
शास्त्र की उपाधि प्राप्त की। तथा ब्रैडफर्ड यू.के. से
पी.जी.सी.ई. की उपाधि पाई।
भारत में आप कुछ साल
भागलपुर विश्वविद्यालय में अध्यापन करने के बाद यू.के. आ गई।
ब्रिटेन आने के बाद भी आप यॉर्क तथा लीड्स विश्वविद्यालय में
लगातार पढ़ाती रहीं। लीड्स मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय के
शिक्षा विभाग में सीनियर लेक्चरर के पद पर काम किया। गत कई
वर्षों से आप केंब्रिज विश्वविद्यालय के ओवरसीज़ विभाग में
हिंदू धर्म की परीक्षक भी हैं।
उनके प्रमुख प्रकाशनों में
कविता संग्रह 'क्षितिज अधूरे' और बच्चों के लिए लिखी गई
पुस्तक 'हाऊ डू यू पुट इट ऑन' हिंदी अनुवाद भी शामिल है।
आपकी कविताएँ समकालीन भारतीय साहित्य, अमृतसागर, आजकल,
कादंबिनी, स्पाइल, शांति दूत तथा पुरवाई में प्रकाशित हुई
हैं। कविताओं के अंग्रेज़ी अनुवाद अंग्रेज़ी की प्रसिद्ध
पत्रिका 'ट्रांसलेशन' तथा ' ड्रीम कैचर' में छपे हैं।
बांग्लादेश इंटरनेट पर आपकी कविताओं के बंगला अनुवाद पढ़े जा
सकते हैं। आपकी कविताएँ 'विदेश के हिंदी कवि' तथा 'दूरबाग
में सोंधी मिट्टी' में संग्रहीत है।
अभी हाल में ही आपको
'आर्टस् काउंसिल' से 'वेटिंग रूम' प्रोजेक्ट पर कविता लिखने
के लिए आमंत्रित किया गया था। उषा जी ने मॉरिशस तथा यू.एस.ए.
में आधुनिक हिंदी कविता पर तथा हिंदी लोक साहित्य में नारी
का योगदान पर्चे पढ़े। पुरवाई पत्रिका में समीक्षा कॉलम
लिखती हैं। उषा जी को हिंदी के अलावा बंगला, उर्दू, एवं
अंग्रेजी पर भी अधिकार है।
संपर्क: usha@verma37.freeserve.co.uk
|