डॉ नरेन्द्र कोहली
जन्म :
६ जनवरी
१९४०¸ सियालकोट (अब पाकिस्तान में) में।
शिक्षा : दिल्ली विश्वविद्यालय से १९६३ में एम.ए. और १९७०
में पीएच. डी. की उपाधियाँ।
कार्यक्षेत्र :
शुरू में पी .जी .डीएवी कॉलेज में अध्यापक¸
१९६५ से मोतीलाल नेहरू कॉलेज में कार्यरत रहे। बचपन से ही
लेखन की ओर रुझान और प्रकाशन किंतु नियमित रूप से १९६० से
लेखन। १९९५ में सेवानिवृत्त होने के बाद पूर्ण कालिक
स्वतंत्र लेखन।
कहानी¸ उपन्यास¸ नाटक और व्यंग्य सभी विधाओं में अभी तक उनकी
लगभग सौ पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। उनकी जैसी प्रयोगशीलता¸
विविधता और प्रखरता कहीं और देखने को नहीं मिलती। उन्होंने
इतिहास और पुराण की कहानियों को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में
देखा है और बेहतरीन रचनाएँ लिखी हैं।
उनका जालघर
यहाँ
है।
संपर्क
info@narendrakohli.org |