मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


कहानियाँ

समकालीन हिंदी कहानियों के स्तंभ में इस सप्ताह प्रस्तुत है
भारत से मदन मोहन उपेन्द्र की कहानी— 'रम्मो बुआ'


ड़का गाँव से आया है, बता रहा था कि रम्मो बुआ गुज़र गईं। सारे गाँव ने रंज किया, तीन दिन तक गाँव के चूल्हे नहीं जले, बच्चे चने चबा-जबा कर पेट भर रहे थे। फिर रम्मो बुआ का कारज हुआ। इतना पैसा इकट्ठा हुआ कि किसी सामान का घाटा नहीं पड़ा।

बड़का गाँव की लच्छेदार भाषा में रम्मो बुआ की कीर्ति बखान करता रहा और मेरे भीतर बुआ की बीती स्मृतियाँ ताज़ी होती रहीं।

रम्मो बुआ की अपनी कहानी रही थी, उन्होंने अपने जीवन को संघर्षों के बीच बड़े साहस से जिया था और हार नहीं मानी थी। मेरा बचपन रम्मो बुआ की मीठी लोरियों और दुलार भरी थपकियों का बहुत दिनों तक गवाह रहा था। मुझे धुँधला-सा याद है, जब हरी फूफा बंबई में धंधा करते थे और बुआ अकेली गाँव में रहती थी। जब हरी फूफा होली-दिवाली आते थे तो रम्मो बुआ के घर रंगीनी छा जाती थी, रोज़ मिठाई और पकवान का ढेर लगा रहता था। फिर एक दिन ऐसा भी देखने को मिला कि हरी फूफा बेहोशी की हालत में खाट पर रख कर लाए गए और तीन दिन बाद उनके प्राण निकल गए।

पृष्ठ : . .

आगे-

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।