|
'यह जीवन तो एक रेलगाड़ी के
सदृश्य है, जो एक स्टेशन से चलकर गंतव्य तक जाती है। न जाने
कितने स्टेशनों से होकर गुज़रती है। मार्ग में अगणित पथिक आपके
साथ हो लेंगे और अगणित सहयात्री आपसे अलग हो जाएँगे। कुछ
सहयात्री लंबी अवधि के लिए आपके साथ होंगे, जिन्हें अज्ञानवश
हम मित्र-रिश्तेदार समझते हैं, परंतु शीघ्र ही वे भी
अलग हो जाएँगे। लंबी अवधि की यात्रा भी सदैव
मित्रतापूर्वक नहीं बीत सकती, तो कभी कोई छोटी-सी यात्रा भी आपके जीवन में परिवर्तन ला सकती है, संपूर्ण यात्रा को
अविस्मरणीय बना सकती है।'
विजय चेन्नई रेलवे स्टेशन पर
बैठकर एक आध्यात्मिक पुस्तक के पन्ने पलटते हुए यह गद्यांश
देख रहा था। चारो ओर जनसमूह, परंतु नीरव और सूना। एक वही
अकेला नहीं था। उसने चारो ओर नज़र दौडाई, सभी लोग भीड़ में,
परंतु अकेले। किसी को किसी और की सुध नहीं। इधर-उधर देखा, चाय
की दुकान, फल की दुकान, मैग्ज़ीन कार्नर और दूर एक पानी पीने
का नल, हर जगह विशाल जन समूह। सभी लड़ रहे हैं, झगड़ रहे हैं,
क्यों? समय नहीं है किसी के पास, यह भी जानने के लिए।
उद्घोषणा हुई कि राप्ती सागर
एक्सप्रेस निश्चित समय से दो घंटे विलंब से आएगी। विजय
को इसी ट्रेन की प्रतीक्षा थी, सो समय पर्याप्त से भी ज़्यादा
उपलब्ध हो गया था। कैसे काटे वह ये समय! |