घर के लिये उपयोगी
वृक्ष और पौधे
(संकलित)
५- रबड़ का पौधा
भारत में रबड़ के पौधे बहुत
आम हैं। इनको बहुत ज्यादा धूप, खाद और पानी की आवश्यकता
नहीं होती जिसके कारण इन्हें आसानी से कहीं भी उगाया जा
सकता है। इसके पत्ते चमकदार और देखने में सुंदर लगते हैं।
ये कुछ मोटे और मजबूत दिखाई देते हैं लेकिन धूल वाले
स्थानों में इन पर धूल की पर्तें जमने लगती हैं। ऐसा होने
पर इन्हें नर्म गीले कपड़े से पोंछ देना चाहिये या फिर
किसी ऐसे स्थान पर लेजाकर धो देना चाहिये जहाँ से पानी के
निकास का प्रबंध हो।
अपने सुंदर रंगरूप के कारण
रबड़ का पौधा घर के भीतर बरामदों आदि में सजावट के लिये
इनका प्रयोग किया जाता है। रबड़ के पौधे घर की हवा में पाए
जाने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड और ट्राईक्लोरोइथीलीन जैसे
विषैले तत्वों को दूर करते हैं। पशुओं के लिये रबड़ की
पत्तियाँ जहरीली होती हैं, इसलिये पालतू पशुओं के साथ
सावधानी बरतनी उचित रहेगी।
१
मार्च २०१७ |