मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- राजस्थानी भोजन

-शुचि

वेज जयपुरी
चार लोगों के लिये


विधि-

  • मिली जुली सब्जियाँ ढाई प्याला (हरी मटर, गाजर, आलू, फ्रेंच बीन्स, फूल गोभी आदि)
  •  प्याज १ मध्यम
  •  हरी मिर्च १-२
  •  अदरक डेढ़ इंच का टुकड़ा
  •  टोमॅटो प्यूरी तीन चौथाई प्याला
  •  काजू १/२ प्याला
  •  तेज पत्ता २, लौंग ४,  हरी इलायची ४
  •  दालचीनी २ टुकड़े (१/४ इंच चौड़े १ इंच लंबे)
  •  धनिया पाउडर डेढ़ छोटा चम्मच
  •  लाल मिर्च पिसी १/४ छोटा चम्मच
  •  भुना जीरा पिसा हुआ १/४ छोटा चम्मच
  •  पिसी हल्दी २ चुटकी
  •  गरम मसाला १/२ छोटा चम्मच
  •  नमक १ छोटा चम्मच/ स्वादानुसार
  •  तेल/घी २-३ बड़ा चम्मच
  •  पानी २ प्याला
  •  कटा हरा धनिया १ बड़ा चम्मच
विधि
  • प्याज और अदरक का छिलका उतारकर धो लें। हरी मिर्च का डंठल हटा कर धो लें। इनको मोटा-मोटा काटकर, ब्लेंडर में महीन पीस लें।
  • काजू को गरम पानी में २० मिनट के लिए भिगो दें। जब काजू पानी में भीग कर थोड़े मुलायम हो जाएँ तब इनको ब्लेंडर में महीन पीस लें।
  • सभी सब्जियों को १ इंच के टुकड़ों में काट कर धो लें।
  • एक कड़ाही में १ छोटा चम्मच तेल गरम करें और मध्यम आँच पर सब्जियों को २ मिनट के लिए भूनें। १ प्याला पानी और १/२ छोटा चम्मच नमक डालकर सब्जियों के गलने तक पकाएँ।
  • एक कडाही में धीमी आँच पर तेल/घी गरम करें। इसमें तेज पत्ता, लौंग, हरी इलायची और दालचीनी डालें और १-२ मिनट के लिए भूनें।
  • पिसी हुई प्याज डालें और प्याज के सुनहरा होने तक भूनें।
  • इसमें पिसा धनिया, हल्दी, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालें।
  • मसाले को कड़ाही का किनारा छोड़ने तक भूनें।
  • टमाटर की प्यूरी और नमक डालें और तेल के किनारा छोड़ने तक भूनें।
  •  काजू का पेस्ट मिलाएँ और फिर २-३ मिनट के लिए भूनें।
  • १ प्याला पानी और नमक मिलाइए। एक उबाल आने तक तेज आँच पर पकाएँ, फिर आँच को धीमा कर दें और सब्जी २ मिनट तक पकने दें।
  • उबली हुई सब्जियाँ डालें और ३-४ मिनट के लिए मध्यम आँच पर पकाएँ।
  • स्वादिष्ट वेज जयपुरी तैयार है। कटी हरी धनिया से सजाकर नान, रोटी या फिर अपनी पसंद की किसी भी पूरी या पराठे के साथ परोसें।
टिप्पणी-
  • इस व्यंजन विधि को अपनी रुचि के अनुसार मनपसंद सब्जियों के साथ बनाया ज सकता है, इसमें पनीर के टुकड़े भी डाले जा सकते हैं और इच्छानुसार थोड़ी क्रीम भी मिलाई जा सकती है।

१६ जुलाई २०१२

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।