ऑस्ट्रेलिया
की खोज
आस्ट्रेलिया में हज़ारों सालों
से एबोरीजिनल लोगों का निवास था। डच
नाविक
विलियम जेन्स्ज़ वह पहला यूरोपियन था जो सागर पार कर
वहाँ १६०६ में पहुँचा।
१७७० में ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी समुद्रतट जेम्स कुक
(नीचे बाएँ) ने पहली बार कदम रखे। उसने कंगारुओं
का वर्णन करते हुए लिखा कि वे कुत्ते की तरह दौड़ते हैं और
खरगोश की तरह कूदते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
का पूरा चक्कर लगाने वाला व्यक्ति था मैथ्यू फ़्लिंडर्स जो
ब्रिट्श नौसैनिक था। उसने अपनी यात्रा १८०१ में शुरू की और
१८०३ में वापस लौटा।
जॉन स्टूअर्ट (नीचे दाएँ) ने
१८६२ में आस्ट्रेलियन सरकार ने उसे इसके लिए १०,००० पाउंड का
पुरस्कार दिया। |