मोटर
कार
निकोलस कुगनॉट नाम के व्यक्ति ने १७७० में भाप से चलने
वाली मोटरकार का आविष्कार किया था। १८८५ में कार्ल बेन्ज़
ने पहली मोटरगाड़ी बनाई। इसके तीन पहिये थे और यह पेट्रोल
से चलती थी।
साइकिल
पैडल से चलाई जाने वाली
साइकिल को सबसे पहले किर्क पैट्रिक मैक्मिलन ने १८३९ में
बनाया था।
मोटर
साइकिल
अरनेस्ट और पियरे मिशॉक्स ने साइकिल में एक छोटा भाप का
इंजन लगा कर १८६८ में मोटर साइकिल की शुरूआत की। बाद में
१८८५ में गोटि्टब डायमलर ने पेट्रोल के इंजन से चलने वाली
मोटर साइकिल बनाई।
|