माइक्रोवेव
अवन
रेडियो किरणों में खाना पकाने का विचार सबसे पहले पर्सी
स्पेन्सर के दिमाग में आया और पहला माइक्रोवेव अवन अमेरिका
में १९५२ में बेचा गया।
साबुन
साबुन की बट्टी का आविष्कार १२वीं सदी में हो गया था,
लेकिन यह सन १७०० के अंत तक विलासिता की वस्तु ही समझा
जाता रहा। १८वीं सदी में इसका प्रयोग आम लोगों के बीच किया
जाने लगा।
कपड़े
धोने की मशीन
बिजली से चलने वाली पहली
कपड़े धोने की मशीन अल्वा फिशर ने अमेरिका में १९०७ में
बनाई थी। लेकिन हाथ से चलने वाली एक मशीन का प्रयोग १७८२
से ही शुरू हो गया था जिसमें लकड़ी के गोल बक्से में
कपड़ों को धोया जाता था।
|